जम्होर पुलिस ने युवक की हत्या में शामिल दो सहोदर भाईयों को धनाव से किया गिरफ्तार

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।सहोदर भाई की हत्याकांड में शामिल दो सगे भाईयों को जम्होर थाना की पुलिस द्वारा रविवार को धनाव गांव से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान धनाव गांव निवासी मो. इमरान अंसारी एवं मो. कुर्बान अंसारी के रूप में की गई है।

- Advertisement -
Ad image

दरअसल बीते 9 जुलाई को धनगाई स्थित नहर से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया था। इस दौरान शव की हाथ और पैर में लोहे की सिकड़ तथा ताला लगा हुआ था। साथ ही प्लास्टिक की रस्सी से गर्दन कसी हुई थी। प्रथम दृष्टया के अनुसार युवक की हत्या कहीं और की गई हो और साक्ष्य छुपाने की नियत से शव यहां नहर में फेंक दिया गया था।

प्रेस-वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन संजय कुमार पांडे ने कहा कि कांड के त्वरित उद्भेदन एवं हत्या में शामिल अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा विभिन्न जगहों का सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, संभावित घटना स्थलों का निरीक्षण तथा तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण करते हुए कई लोगों से पूछताछ के दौरान युवक की पहचान धनाव गांव निवासी मो. एहसान अंसारी के रूप में की गई।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस दौरान पता चला कि मृतक का करीब पांच वर्षों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं था जिसके कारण वह अपने भाईयों और घर वालों पर कई बार हिंसक एवं जानलेवा हमला कर चुका था, इससे घर वाले काफी परेशान रहते थे। इसकी हरकतों से तंग आकर पकड़े गए दोनों सगे भाइयों ने मो. एहसान को बात में लेकर इनोवा कार से

काजीचक नहर के पास ले गए। जहां रस्सी की सहायता से पहले गला दबाकर हत्या कर दिया गया तथा साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार जब्त कर लिया गया है। संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत दोनों को जेल भेज दिया गया।

Share this Article

You cannot copy content of this page