औरंगाबाद।जिले के रफीगंज अंतर्गत मंगलवार को ढोसिला पंचायत के निमा वाजीद गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट एवम गोलीबारी हुई। गोली लगने से 45 वर्षीय अमरेश पासवान घायल हो गया।
साथ ही लाठी गड़ासे से मारपीट में प्रथम पक्ष से दीनदयाल पासवान एवं उसकी माता हीरामणि देवी दूसरे पक्ष कैलाश पासवान, उपेंद्र पासवान, सुमंत कुमार, अमित कुमार घायल हो गया। सभी को पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया।
जहां डॉक्टर संतोष कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए दीनदयाल पासवान, अमरेश पासवान, कैलाश पासवान, उपेंद्र पासवान को बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल दीनदयाल ने बताया कि हम लोगों के जमीन पर कैलाश पासवान उपेंद्र पासवान सहित अन्य लोग जुताई कर रहे थे मना करने गए तो मारपीट कर दिए, वही दुसरे पक्ष से घायल के परिजन मंजु देवी ने बताई कि उक्त जमीन हमलोग का है।
घटना की सूचना मिलते ही एस आई परमजीत कुमार मंडल,एस आई छोटका हेब्रेम, सहित अन्य पुलिस बल उपस्थित थे। थाना अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी