जल भरी के दौरान डूबने से 15 वर्षीय किशोर की हुई मौत परिजनों का है रो रो कर बुरा हाल

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले के बारुण थाना क्षेत्र के केशव घाट स्थित सोन नदी में रामनवमी पर्व पर जलभरी के दौरान डूबने से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. मृतक की पहचान नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के नरारी खुर्द गांव निवासी सरोज विश्वकर्मा के पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है. घटना मंगलवार के सुबह की बताई जा रही है।

- Advertisement -
Ad image

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सरोज का पूरा परिवार बारुण प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक के समीप किराए पर रूम लेकर रहता है. अमन नौवीं कक्षा का छात्र था. रामनवमी पर्व पर बारुण बाजार स्थित देवी मंदिर से जलभरी होना था. अमन अपने कुछ दोस्तों के साथ परिजनों को बिना बताए जलभरी में चला गया।

सोन नदी के केशव घाट पर देवी मंदिर के कमेटी द्वारा जलभरी का कार्य कराया जा रहा था. इसी दौरान लगभग 10 बच्चे नदी के तट से 100 मीटर दूर नदी के गहरे पानी में जाकर स्नान करने लगे. स्नान करने के दौरान तीन-चार बच्चे नदी के गहरे पानी में डूबने लगे. कमेटी के अन्य सदस्यों द्वारा कुछ बच्चों को बाहर निकाला गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इसी दौरान अमन गहरे पानी की ओर चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद कमेटी के सदस्यों व अन्य लोगो के द्वारा अमन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण में भर्ती कराया गया. सूचना पर बदहवास परिजन बारुण पहुंचे और अमन को जिंदा समझकर डॉक्टर को इलाज करने को कहा. हालांकि डॉक्टरों ने अमन का नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया था।

बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि जलभरी के दौरान सोन नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हुई है. हालांकि घटना के पीछे क्या कारण है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है।

शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पता चलेगा. फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

Share this Article

You cannot copy content of this page