जिले के तीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों की सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह का आयोजन

2 Min Read
- विज्ञापन-

जिला पदाधिकारी नें अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित 

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद जिले के तीन प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सेवानिवृत हुए जिन्हें समाहरणालय स्थित सभा भवन में श्री श्रीकांत शास्त्री, जिला पदाधिकारी औरंगाबाद द्वारा अंगवस्त्र, देव मंदिर का मोमेंटो एवं औरंगाबाद की कहानी पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उनके सुखद एवं स्वास्थ्य की कामना की कामना की गयी।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य समिति, औरंगाबाद के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. अनवर आलम द्वारा बताया गया कि डॉ. मो. समीद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, देव, डॉ. नागेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, कुटुंबा एवं डॉ. महेंद्र सिंह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आज सेवानिवृत हुए हैं.

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सेवानिवृत्त पदाधिकारियों को जिला पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय स्थित सभा भवन में सम्मानित किया गया. साथ ही सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर किशोर कुमार, प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह, जिले के सभी उपाधीक्षक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी अस्पताल एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, स्वास्थ्य विभाग से संबंधितजिले के सभी डेवलपमेंट पार्टनर प्रतिनिधि द्वारा शुभकामना ज्ञापित किया गए तथा विभिन्न प्रकार के भेंट प्रदान किए गए. अपने उदगार में सभी वक्ताओं ने सेवानिवृत्त स्वास्थ्य अधिकारियों के स्वस्थ्य एवं सुखी रहने का भाव व्यक्त किया।

Share this Article

You cannot copy content of this page