जिला विधिक सेवा प्राधिकार में एक दिया विधिक सेवा के नाम मुहिम की हुई शुरूआत

2 Min Read
- विज्ञापन-

ज्योत से ज्योत जले न्याय सबको मिले एक दिया विधिक सेवा के नाम जरुर जलाये,सचिव 

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुकुल राम के द्वारा बुधवार को दीपावली के पूर्व संध्या पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार में एक दिया विधिक सेवा के नाम मुहीम कि शुरूआत दीप जला कर किया।

सचिव ने बताया कि माननीय बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार दीपावली के अवसर पर एक दिया विधिक सेवा के नाम जलने कि मुहीम शुरू कि गयी है इसके आलोक में प्राधिकार से जुड़े समस्त विद्वान् पैनल अधिवक्ताओं और पारा विधिक स्वयं सेवकगण लोगो को इसके प्रति अधिक से जागरूक करते हुए एक दिया विधिक सेवा के नाम जरूर जलाएंगे

- Advertisement -
KhabriChacha.in

और लोगो को जलाने हेतु प्रेरित करेंगे उन्होंने आगे कहा कि ज्योत से ज्योत जले और न्याय सबको मिले इस परिकल्पना के साथ विधिक सेवा प्राधिकार न्याय को समाज के अंतिम पायदान तक पहुचाने हेतु कृत संकल्पित है यह तभी संभव हो पायेगा जब हर व्यक्ति तक इसके प्रति जागरूकता आएगी।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार में स्थित विधिक सेवा प्रतिरक्षा प्रणाली में भी एक दिया विधिक सेवा के नाम जला कर यह परिकल्पना को साकार करने कि प्रयास हेतु संकल्प प्रदर्शित किया गया कि कोई भी व्यक्ति किसी आर्थिक और सामाजिक कारणों से अपना बचाव न्यायालय में करने से नही चुके और विधिक सेवा प्रतिरक्षा प्रणाली में कार्यरत अधिवक्ता उन्हें सक्षम और निः शुल्क बचाव के साथ न्याय दिलाने हेतु कृत संकल्पित है।

इस अवसर पर विधिक सेवा प्रतिरक्षा प्रणाली के प्रमुख युगेश किशोर पाण्डेय, उप प्रमुख अभिनन्दन कुमार, मुकेश कुमार, सहायक रणधीर कुमार और चन्दन कुमार मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय कर्मी सुनील कुमार सिंह, परशुराम कुमार सिंह, सुनील कुमार सिन्हा, संजय कुमार, अर्पणा सहाय, नवरतन कुमार, गीता कुमारी, कुंदन कुमार और अर्ध विधिक स्वयंसेवक बिरजा प्रजापति के द्वारा विधिक सेवा के नाम दीप जला कर लोगो को इसके प्रति अपील किया

Share this Article

You cannot copy content of this page