जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव को दी गई विदाई

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने संयुक्त रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव न्यायधीश सुकूल राम को साल और बुके देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी,

- Advertisement -
Ad image

जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव सुकूल राम ने अपना पदभार न्यायधीश फतह दिवान खां को दिया, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि न्यायधीश सुकूल राम का तबादला नरकटियागंज हुआ है, न्यायिक पदाधिकारी सुकूल राम जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद में 19/09/23 से 19/03/25 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव रहे, इस कार्यकाल में 06 राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन रहा,

हजारों सुलहनिय आपराधिक मामलों का निष्पादन हुआ, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सेंकड़ों वादों में आमजनों को निशुल्क अधिवक्ता मुहैया कराया गया,कई जेल में बंद कैदियों को वादों के निष्पादन में सहयोग किया गया,कई घटनाओं के पीड़ितों को प्राधिकार के माध्यम से प्रतिकर दिलाया गया,अधिकार मित्र और पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से गावे गांव से विधिक जागरूकता

- Advertisement -
KhabriChacha.in

अभियान से आमजनों को लाभान्वित किया गया, कानून और अधिकार के प्रति लोगों में भी जागरूकता फैली, अधिवक्ता ने बताया कि जिला जज राजकुमार वन के चैम्बर में सभी न्यायधीशों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव न्यायधीश सुकूल राम की विदाई दी और उनके कार्यकाल की सराहना किया,

इससे पूर्व जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में भी जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय महासचिव जगनरायण सिंह सहित सभी कार्यसमिति सदस्यों ने साल बुके माला देकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव सुकूल राम को सम्मानित किया था,

Share this Article

You cannot copy content of this page