जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में चुनावी सरगर्मी हुई तेज

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिला विधिज्ञ संघ में नवगठित निवार्चन समिति की बैठक आयोजित किया गया जिसमें जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के 814 अधिवक्ताओं का मतदाता सूची प्रकाशित कराने का आदेश दिया गया और कहा गया कि किसी भी तरह के त्रुटि सुधार या नाम जोड़ने का

- Advertisement -
Ad image

आखिरी समय 18/01/24 और 19/0124

निर्धारित किया गया है, तत्पश्चात कार्यसमिति के 27 सदस्यीय चुनाव के अभ्यर्थियों का नामांकन, मतदान और मतगणना तिथि घोषित किया जाएगा , अधिवक्ताओ से

- Advertisement -
KhabriChacha.in

आग्रह किया गया है कि अपना अपना सदस्यता शुल्क रसीद 2024 कटवा ले, निवार्चन समिति के इस सर्वसम्मति निर्णय में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद सिंह, सहायक निवार्चन पदाधिकारी कामता प्रसाद सिंह,अवध किशोर पांडे,सरोज रंजन सिन्हा,अभय प्रसाद शामिल थे, आपको मालूम कि जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के कार्यसमिति के अध्यक्ष एकल पद, महासचिव एकल पद, कोषाध्यक्ष एकल पद, निगरानी एकल पद, अंकेक्षक एकल पद , पुस्तकालय अध्यक्ष एकल पद, उपाध्यक्ष तीन पद, संयुक्त सचिव तीन पद, सहायक सचिव तीन पद, वरिष्ठ कार्यकरणी सदस्य पांच पद और कार्यकरणी के सात पद

पर चुनाव होना है जिसका सत्र फरवरी 2024 से फरवरी 2026 तक होगा,

Share this Article

You cannot copy content of this page