जिला स्थापना दिवस एवं सुभाषचन्द्र बोस जयंती समारोह की तैयारी पूरी

3 Min Read
- विज्ञापन-

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि से जिला का मान सम्मान बढ़ाने वाले औरंगाबाद रत्न सम्मान से किये जायेंगे सम्मानित।

- Advertisement -
Ad image

52 साल : जिला का हाल एवं स्वतंत्रता आंदोलन में सुभाषचंद्र की भूमिका विषय पर आयोजित होगी संगोष्ठी।

औरंगाबाद।  जिला स्थापना दिवस एवं सुभाषचंद्र बोस की जयंती की पूरी तैयारी कर ली गई है और इसके आयोजन को लेकर एक बैठक बुधवार को रामजी सिंह की अध्यक्षता मे शहर के अधिवक्ता संघ भवन में आयोजित हुई। इसके अनुसार जिला महोत्सव के अन्तर्गत 23 जनवरी कोआयोजित जिला स्थापना दिवस समारोह एवं नेता जी सुभाषचन्द्र बोस जयंती समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जनेश्वर विकास केंद्र सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि 10 बजे महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल से एकता मार्च निकाला जायेगा जो राजा नारायण सिंह पार्क तक आयेगा । इसमे छात्र छात्राओं, जागरूक जनता, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों और पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है।

एकता मार्च प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि मार्च रास्ते में आने वाले सभी महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। तत्पश्चात 11.30 बजे अधिवक्ता संघ सभागार में मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी । मंच का उद्घाटन जिले के नामचीन सामाजिक कार्यकर्ता पंचदेव धाम चपरा के संस्थापक श्री अशोक कुमार सिंह और गोपाल शरण सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर और जिला के नक्शे एवं नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया जाएगा।

तत्पश्चात 52 साल : जिला का हाल एवं स्वतंत्रता आंदोलन में सुभाषचंद्र बोस की भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी । इसके मुख्य वक्ता के रूप में इतिहासकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर जिला का मान सम्मान बढ़ाने वाले हस्तियों को औरंगाबाद रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। अंत में जिले के नामचीन कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

विदित हो कि 1992 से लगातार इस संस्था द्बारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बैठक मे कवि लवकुश प्रसाद सिंह, साहित्य संवाद अध्यक्ष लालदेव प्रसाद, महासचिव हेरम्ब मिश्रा, सचिव उज्जवल रंजन, एकता मार्च प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव, शिक्षक बिनोद मालाकार, भारतीय मजदूर संघ के बिनोद कुमार सिंह, जन विकास परिषद उपाध्यक्ष रामचंद्र सिंह अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

Share this Article

You cannot copy content of this page