जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में विष्णु धाम महोत्सव का भव्य तरीके से किया गया  का उद्घाटन  

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले में शनिवार  को पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री,माननीय विधान पार्षद श्री दिलीप सिंह,माननीय औरंगाबाद विधायक श्री आनंद शंकर एवं अन्य वरीय पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से विष्णु धाम, रढुआ जम्होर के प्रांगण में विष्णु धाम महोत्सव- 2025 कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

- Advertisement -
Ad image

सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा विष्णु धाम,मंदिर परिसर में पूजा अर्चना किया गया।

कार्यक्रम स्थल पर आए हुए सभी विशिष्ट अतिथियों को स्कूली छात्राओं द्वारा पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

समारोह का शुरुआत बिहार गीत गायन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

तत्पश्चात जिला पदाधिकारी, विधान पार्षद, सदर विधायक, अध्यक्ष विष्णु धाम मंदिर, अन्य वरीय पदाधिकारी एवं अन्य विशिष्ट जनप्रतिनिधि द्वारा दीप प्रज्वलन कर विधिवत महोत्सव का उद्घाटन किया गया ।

जिले के वरीय पदाधिकारी

सभी विशिष्ट अतिथियों तथा विष्णु धाम मंदिर के अध्यक्ष एवं संरक्षक एवं सदस्यों को पौधा, एवं शाल देकर सम्मानित किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा संबोधन में सभी का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार मैं यहां पर आया हूं। यहां आने पर मुझे बहुत अच्छा लगा। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं इस जगह पर पहले क्यों नहीं आया। इस जगह के बारे में पहले जानकारी नहीं मिली। हम लोगों को यह प्रयास होता है जहां जानकारी मिलती है वहां जाने का प्रयास करते हैं और जो संभव हो हम लोग उसको बेहतर करने का प्रयास करते हैं। बहुत अच्छा लगा कि इस जगह पर सांस्कृतिक

कार्यक्रम कराने का सरकार सरकार द्वारा हमें निर्देश प्राप्त हुआ। पर्यटन विभाग के द्वारा तीन दिन पहले से मुझे दूरभाष द्वारा सूचना मिली इस महोत्सव को राजकीय महोत्सव बनाने के लिए पत्र भेजने का। क्योंकि हम लोगों के पास समय का भाव था इस कारण उतना बेहतर व्यवस्था नहीं हो पाया, लेकिन अगली बार से हम लोग और बढ़िया करने का प्रयास करेंगे।

उक्त अवसर पर सदर विधायक आनंद शंकर एवं विधान परिषद दिलीप सिंह द्वारा भी क्षेत्र के विकास हेतु अपनी बातें रखी गई। उन्होंने स्थानीय स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं सुना और हर संभव निराकरण करने का भरोसा दिलाया।

उक्त कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता आपदा श्री उपेंद्र पंडित, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ, वरीय उपसमाहर्ता श्रीमती रत्ना प्रियदर्शनी, मेराज जमील, रितेश कुमार यादव, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज, प्रखंड प्रमुख श्री धनिक लाल मंडल , अध्यक्ष एवं संरक्षक विष्णु धाम मंदिर समिति, मुखिया जम्होर कलावती देवी, मुखिया भोपतपुर प्रभावती देवी, के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page