औरंगाबाद।प्रतिमाह जिला परिषद के सभागार में करोड़ों रुपए की विकास की योजना बनाने और पास कर उसको धरातल पर उतारने का दावा करने वाला जिला परिषद का ग्रिल गेट पिछले एक माह से क्षतिग्रस्त होकर अपने उद्धारक का बाट जोह रहा है।
लेकिन उसका उद्धार करने का बीड़ा अभी तक किसी ने नहीं उठाया है। ऐसे में यह कब टूटकर गिर जाएगा। कहा नहीं जा सकता है। रविवार को इस क्षतिग्रस्त हुए ग्रिल गेट की विडियो मीडिया को शेयर करते हुए अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने बताया कि यह ग्रिल गेट कभी भी गिर सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन यहां जिला परिषद चेयरमैन, जिला परिषद के सदस्य आते है और बैठक कर चले जाते है। लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं।