जिला प्रभारी मंत्री ने दानी बिगहा स्थित अतिथिशाला में की प्रेसवार्ता,कहा जिले का होगा विकास,रूपौली में एनडीए की जीत का किया दावा

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन सोमवार को औरंगाबाद पहुंचे जहां उन्होंने दानी बिगहा स्थित अतिथिगृह में एनडीए के घटक दलों के नेताओं के साथ एक बैठक कर जिले के विकास को लेकर चर्चा की एवं समृद्ध औरंगाबाद बनाने के लिए नेताओं से राय ली।

- Advertisement -
Ad image

इस दौरान उन्होंने जिले आगामी कार्य योजना को लेकर भी नेताओं से बात की। प्रभारी मंत्री ने बैठक के बाद एक प्रेसवार्ता आयोजित की और जिले के विकास को लेकर क्या क्या संभावनाएं एवं क्या सोच को साझा किया। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान एक प्रमुख समस्या जल समस्या सामने आई जिसको लेकर निर्णय लिया गया

कि इस समस्या के समाधान के लिए जिस स्तर से कार्य करने की जरूरत होगी की जाएगी। इसके अलावे भी जितनी भी अन्य समस्याएं है उसे दूर करने की कोशिश की जाएगी। क्योंकि सरकार अंतिम पायदान तक विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

रूपौली विधानसभा उप चुनाव में पप्पू यादव के स्टैंड के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये उनका व्यक्तिगत मामला है। लेकिन इतना तय है कि रूपौली विधानभा उप चुनाव में वहां से एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार की भारी मतों से जीत सुनिश्चित है।

Share this Article

You cannot copy content of this page