जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने रेफरल अस्पताल कुटुंबा का किया निरीक्षण

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले में गुरुवार  को  श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा रेफरल अस्पताल कुटुंबा एवं प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय बारुण एवं देव प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय भरकुर ,आंगनबाड़ी केंद्र भरकुर का औचक निरीक्षण किया।

- Advertisement -
Ad image

रेफरल अस्पताल कुटुंबा के निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता एवं मरीजों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया गया।

साथ ही अस्पताल के महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, ओपीडी, दवा भंडारण कक्ष, एक्सरे रूम, टीकाकरण कक्ष सहित विभिन्न प्रकार का पंजीयों के साथ विभिन्न बिंदुओं को बारीकी से निरीक्षण किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिला पदाधिकारी द्वारा अस्पताल में डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति, दवा एवं टीके की उपलब्धता, उपकरणों, बेड, भवन की स्थिति आदि की भी जांच कीया गया। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई एवं रख-रखाव की स्थिति को देखा और इसे और अधिक बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए।

दवा भंडारण कक्ष निरीक्षण के दौरान दवा का कार्टून अव्यवस्थित एवं दवा फर्श पर बिखरा हुआ पाया गया। दवा भंडार में फ्रीज कार्यशील नहीं पाया गया, जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए तुरंत सुधार लाने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा हीट वेव कक्ष में मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने पर जोर दिया और निर्देश दिया गया कि लू से पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए पहले से पूर्ण रूप से तैयारी कर ले ताकि लू से पीड़ित मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

निरीक्षण के दौरान हीट वेव कक्ष में एक भी कुलर और एसी नहीं पाए जाने पर नाराजगी जाहिर किया गया एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अविलंब ओ०पी०डी० एवं हीट वेव कक्ष में लू के मदद्देनजर एयरकूलर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अस्पताल में स्वच्छता का बेहतर इंतजाम सुनिश्चित करने तथा रोगियों को उपलब्ध तमाम तरह की सुविधाओं का समुचित लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिए।

जिला पदाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र भरकुर निरीक्षण के दौरान शैक्षणिक गुणवत्ता, पोषण योजना की स्थिति तथा बुनियादी सुविधाओं जायजा लिया गया ।

Share this Article

You cannot copy content of this page