खादी वस्त्र और बिहार निर्मित उत्पादों के स्टॉल बने आकर्षण का केंद्र
औरंगाबाद।बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, पटना द्वारा डी.आर.सी.सी. मैदान में आयोजित खादी मेला सह उद्यमी बाजार का शुभारंभ बुधवार को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने दीप प्रज्वलित कर किया जो यह मेला 2 फरवरी 2025 तक चलेगा।उद्घाटन समारोह में जिला महा प्रबंधक मो॰ अफ़गान, ज़िला खादी ग्रामोद्योग पदाधिकारी अभय सिंह एवं बोर्ड के कर्मचारी उपस्थित रहें।
इस दौरान जिलाधिकारी एवं पदाधिकारियो ने मेला में लगे स्टॉल का भी निरीक्षण किया।इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने खादी और ग्रामोद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित इस मेले की सराहना की और इसे रोजगार सृजन और स्थानीय उत्पादों के प्रचार-प्रसार का उत्कृष्ट माध्यम बताया।यह खादी मेला एक नए रंग में दिखेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि जीवन में सोच हमेशा बड़ा होना चाहिए। तभी हमे बड़े कामयाबी हासिल हो सकता है।मेला में 140 स्टॉल लगाए गए है। सभी स्टॉल में खादी एवं लोकल
प्रोडक्ट का अलग-अलग सामान लगाया गया है।विश्व में हम अपने उत्पादों को कैसे पहुंचाएगें हमे इस पर प्रयास करना है। मेला के स्टॉल में लगाए गए सभी सामान गुणवत्तापूर्ण है। इस तरह के मेला और प्रोडक्ट से युवाओं को रोजगार का अवसर भी मिलेगा।साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को लेना चाहिए.13 दिन तक चलेगा मेला मेले में राज्य की 100 से अधिक खादी और ग्रामोद्योग संस्थाओं ने भाग लिया।
इसमें खादी वस्त्रों के साथ-साथ बिहार में निर्मित अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की गई।मुख्य आकर्षण बिहार के सभी जिलों की खादी और ग्रामोद्योग संस्थाओं की प्रदर्शनी स्थानीय हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पाद जैसे खादी, तसर सिल्क, मिथिला पेंटिंग, सूजनी कला की साड़ियां, सिल्क बंडी, और डिजाइनर जैकेट।महिलाओं द्वारा संचालित उद्यम:मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना एवं जीविका से जुड़े उत्पाद जैसे पापड़, अचार, तीसी के लड्डू, सत्तू, और घरेलू सजावटी सामान।मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थियों द्वारा तैयार उत्पाद।खादी उत्पादों पर 30% की विशेष छूट इस मेले का मुख्य
उद्देश्य खादी और ग्रामोद्योग को प्रोत्साहन देना, स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना, और रोजगार के नए अवसर प्रदान करना था। मेले में खादी योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना से जुड़े उद्यमियों को अपने उत्पाद प्रदर्शित और बेचने का अवसर मिला।बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य
कार्यपालक पदाधिकारी श्री निखिल धनराज निप्पणीकर ने बताया कि इस मेले में गोपालगंज, मधुबनी, भागलपुर, सिवान,गया और अन्य जिलों के उत्पाद प्रदर्शित किए गए। उन्होंने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है।