औरंगाबाद जिले में मंगलवार को श्रीकान्त शास्त्री जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का सुनवाई किया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कुल-06 ग्रामीणों की समस्या सुनवाई करते हुए त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के पास परिवाद पत्र भेजते हुए यथाशीघ्र मामला को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
दायर परिवार वाद पत्र में द्वारका प्रसाद एवं अन्य जनता, पता हनुमान नगर अहरी वार्ड नंबर 20 के द्वारा आम रास्ता पर जबरदस्ती अतिक्रमण करने का संबंध में।
श्रीमती सरिता देवी ग्राम पिठनुआ, पोस्ट-रामपुर थाना बारुण के द्वारा भूमि विवाद से संबंधित।
कर्मचारी यादव, ग्राम गुरगाया करमा, अंचल देव के द्वारा आम रास्ता, नाली- गली, करहा, पिंड को अतिक्रमण से मुक्त करने के संबंध में।
कैलाश प्रसाद चौधरी एवं अन्य ग्राम वाहिद बीगहा, पंचायत पोईवां, जिला औरंगाबाद के द्वारा जीटी रोड कनबेहरी से वाहिद बिगहा तक पक्की रोड निर्माण करने के संबंध में
इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अन्य परिवादी का फरियाद सुना गया