राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले में गुरुवार को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री द्वारा ब्लॉक कॉलोनी अवस्थित ईवीएम वेयरहाउस का स्थल निरीक्षण किया गया।
गौरतलब हो कि आगामी चुनाव के मद्देनजर ईवीएम मशीनों का एफएलसी किया जाना है, जिसके लिए सभी तैयारियां जिला प्रशासन के स्तर पर पूर्ण कर ली गई हैं। जिसका निरीक्षण आज जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मौके पर वरीय उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी प्रशांत कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।