औरंगाबाद।जिले में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद एवं पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद द्वारा संयुक्त रूप से प्रखण्ड परिसर अन्तर्गत अवस्थित ई०वी०एम०/वी०वी०पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया।
विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निदेशानुसार प्रत्येक तीन माह में ई०वी०एम०/वी०वी०पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया जाना है। निरीक्षण के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मानकों का अक्षरशः अनुपालन करने का निदेश दिया गया। ई.वी.एम. एवं वी०वी०पैट के त्रैमासिक निरीक्षण के अवसर पर मो० गजाली, उप निर्वाचन पदाधिकारी,
औरंगाबाद एवं श्री रितेश कुमार सिंह, प्रखण्ड महासचिव-सह-सदस्य जिला कार्यकरणी, जनता दल यूनाईटेड/श्री पंकज कुमार, जिलाध्यक्ष, नगर निकाय प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल/श्री रंजीत कुशवाहा, कार्यालय प्रभारी, भारतीय जनता पार्टी / श्री धनपत ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष, लोक जनशक्ति पार्टी/श्री कपील कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष, सी०पी०आई०एम०/श्री अमर उजाला, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी एवं श्री सत्येन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट) उपस्थित थे।