औरंगाबाद।जिले में बुधवार को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा देव प्रखंड के विभिन्न पंचायत में चल रहे योजनाओं यथा मनरेगा, पंचायती राज एवं स्कूल का जांच किया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा इसरौर पंचायत के बिशनपुर स्कूल और खेल का मैदान का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सरगांव पंचायत में पुस्तकालय का स्थल चयन करने के लिए जुड़ी बिगहा एवं केसौर गांव का भ्रमण किया।
केसौर गांव में निर्मित सामुदायिक भवन को मरम्मती कर पुस्तकालय बनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ वहां मनरेगा द्वारा पौधा रोपन,पेवर ब्लॉक इत्यादि कार्य का निरीक्षण किया गया।इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बेढनी पंचायत अंतर्गत निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया।
साथ ही साथ बेढनी उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें शिक्षकों की उपस्थिति एवं मध्याह्न भोजन का जांच कीया गया। स्कूल में पर्याप्त रोशनी के लिए लाइट लगाने हेतु प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया।
उक्त स्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकेशा, अंचल अधिकारी समेत अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।