चार पदाधिकारीयों से मांगी गई स्पष्टीकरण एवं एक दिन तनख्वाह में भी हुई कटौती
औरंगाबाद।जिले में सोमवार को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में तकनीकी विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में अनेक विभागों से उनके कार्यों एवं कार्य के प्रति प्रगति की समीक्षा की गई। तकनीकी समीक्षा बैठक में चार पदाधिकारी का स्पष्टीकरण एवं एक दिन का वेतन बंद किया गया।
बैठक में पीएचडी विभाग को काम नहीं कर रहे नल–जल योजना के अंतर्गत बंद परियोजना को ठीक करने का निर्देश दिया गया। एनएच औरंगाबाद में पुनपुन ब्रिज पर एक सप्ताह के भीतर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। पीबीएमसी द्वारा 67 किलोमीटर रोड खराब होने होने की सूचना दी गई है। जिसे छठ पर्व के पूर्व कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया।
एलईओ द्वारा दाउदनगर, ओबरा, कुटुंब, देव के पंचायत सरकार भवन निर्माण में हो रहे समस्या पर समीक्षा की गई।मुख्यमंत्री खेल योजना अंतर्गत एवं पशु चिकित्सा भवन निर्माण की समीक्षा की गई। आगामी देव छठ पर्व के कार्य की कार्यवाही की मांग जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता औरंगाबाद से की गई है। ट्रांसमीटिंग का कार्य पूरा होने का लगभग समय सीमा नवीनगर में नवंबर तक, दाउदनगर में अप्रैल तक पूरा होने का आश्वासन कार्यपालक अभियंता द्वारा दिया गया है।