औरंगाबाद जिले में सोमवार को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री द्वारा समाहरणालय सभागार में मंडे फॉलो अप मीटिंग एवं जिला समन्वय समिति का बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के कार्यों एवं उसकी प्रगति की समीक्षा की गई एवं संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा मंडे फॉल अप मीटिंग में प्राप्त विभागवार एजेंडा का पीपीटी के माध्यम से अवलोकन किया गया एवं निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस बैठक में अपर समाहर्ता -सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण, अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला योजना पदाधिकारी, श्री अविनाश कुमार, जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से उपस्थित रहे।