जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग से संबंधित बैठक आयोजित

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले में शनिवार को जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग से संबंधित बैठक आहुत की गई।

- Advertisement -
Ad image

बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के तहत अबतक निर्गत कार्यादेश एवं उनके आलोक में लगाये गये सोलर स्ट्रीट लाईट, ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों के ऑनलाईन अंकेक्षण में हुई प्रगति, पंचायत सरकार भवन के निर्माण की प्रगति, अवशेष पंचायत सरकार भवन का भूमि का चयन एवं सीमांकन,

महालेखाकार पटना के अंकेक्षण दल द्वारा अंकेक्षण के उपरांत दर्ज आपत्तियों का निराकरण में हुई प्रगति, षष्टम राज्य वित्त आयोग एवं पंन्द्रहवी वित्त आयोग के अर्न्तगत प्राप्त आवंटन, ली गई योजनाओं एवं उनके भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गयी।समीक्षोपरान्त सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों को उपर्युक्त सभी योजनाओं एवं कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अभ्येन्द्र मोहन सिंह, पंचायत राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page