जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में मतदान कर्मियों को दिया गया वर्चुअल प्रशिक्षण

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।काराकाट संसदीय निर्वाचन चुनाव की तिथि 1 जून 2024 को निर्धरित है इसके लिए जिला प्रशासन औरंगाबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के नेतृत्व में मतदान से जुड़े हुए सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को विभिन्न तरीकों से प्रशिक्षित किया जा रहा है।इसी क्रम में स्थानीय अनुग्रह नारायण नगर भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में मतदान कर्मियों को वर्चुअल प्रशिक्षण दिया गया।

- Advertisement -
Ad image

प्रशिक्षण के क्रम में मास्टर प्रशिक्षक के द्वारा मॉक पॉल, ई वी एम कनेक्ट करने के तरीके मतदान की पूर्ण प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा मतदान से संबंधित प्रति नियुक्त पदाधिकारी ,कर्मी,पीठासीन पदाधिकारी ,मतदान पदाधिकारी प्रथम एवं द्वितीय आदि को प्रशिक्षित किया गया।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्वेता प्रदर्शनी ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा प्रतिनियुक्त विभिन्न मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा मतदान कर्मियों को दक्ष बनाया जा रहा है ताकि मतदान में किसी प्रकार की कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं हो बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार दास जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन उप निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद भूमि सुधार उप समाहर्ता औरंगाबाद आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page