जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक आयोजित

6 Min Read
- विज्ञापन-

कहा आग लगी से पीड़ित परिवार को तुरंत सहायता की राशि करें प्रदान

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिले में गुरुवार को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागर में आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने गर्मी के मौसम में संभावित आपदा से सुरक्षा हेतु विभागवार समीक्षा की। गर्मी के कारण सुखाड़,आगलगी पीने का पानी की कमी, लू जैसे आपदा से निपटने के लिए सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी अंचल अधिकारी को बताया कि इस भीषण गर्मी के मौसम में जिले में लू, आग लगी पेयजल एवं जिले में लगातार आग लगी जैसी घटना घटित हो रही है जो गंभीर चिंता का विषय है इससे निपटने के लिए हमें तत्परता से तैयार रहनी होगी। सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी आग लगी वाले स्थल पर जाकर आग लगने का कारण पता करें एवं इसका रिपोर्ट अविलंब सौपें तथा आग लगी से पीड़ित परिवार को तुरंत सहायता राशि प्रदान करें।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

एवं आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।साथ ही साथ सभी बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ एवं इओ को जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया सुबह शाम 1 घंटा क्षेत्र में घूम कर समस्या देखेंगे और संबंधित विभाग को समस्या से अवगत कराएंगे।

सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आंधी एवं पानी के कारण जहां बिजली बाधित है उस वार्डो में टैंकर के माध्यम से पानी की व्यवस्था करायें । साथ ही साथ सभी नगर परिषद के अधिकारी को पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था टैंकर, वाटर एटीएम पंप एवं पेआउ के माध्यम से माध्यम से करने का निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में जाकर पेयजल की कमी एवं साफ सफाई की व्यवस्था को घर-घर जाकर देखने का भी निर्देश दिये।

कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि जिले में कितने पंचायत स्तर पर चापाकल लगाए गए हैं और उसमे कितने चापाकल खराब है, कितने चापाकल की मरम्मती हुआ है और बाकी बचे हुए चापाकल को कितने दिन में मरम्मती कर लिया जाएगा। इसका रिपोर्ट सर्वे कराकर अविलंब भेजना सुनिश्चित करें।

सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि अस्पतालों में पेयजल की समुचित व्यवस्था, दवा की उपलब्धता ओआरएस घोल की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलेंडर, डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति, साफ-सफाई की उचित व्यवस्था एवं अस्पतालों ओपीडी स्थल में एसी और कुलर की पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ ओआरएस घोल प्रत्येक घर में वितरण कराई जाए। पिछले मीटिंग में ही जिला पदाधिकारी ने ओआरएस घोल सिविल सर्जन को सभी घरों में बंटवाने का निर्देश दिया था।

नहीं बंटवाने पर जिला पदाधिकारी ने खेद प्रकट किया एवं जल्द से जल्द ओआरएस घोल सभी घरों में बंटवाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिए। इसके अतिरिक्त पंचायत सरकार भवन एवं सार्वजनिक स्थलों पर लू से बचने के आदि उपाय का पोस्टर लगवाने एवं डॉक्टरों की टीम को मेडिकल किट के साथ मोबाइल एंबुलेंस के माध्यम से सुबह और शाम क्षेत्रों में घूमकर इलाज करने का निर्देश दिए।

विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि आंधी एवं पानी के कारण जहां बिजली बाधित है वहां बिजली अविलंब बहाल करें। इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी के द्वारा विद्युत विभाग के अभियंता से बिजली से खेतों में आग लगने का कारण पूछा गया।

कार्यपालक अभियंता के द्वारा द्वारा बताया गया कि खेतों में तार टूटने एवं ट्रांसफार्मर के पास शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगता है जिसे जिला पदाधिकारी ने अविलंब ठीक करने का निर्देश दिये।पशु एवं मत्स्य पदाधिकारी को पशुओं की दवा की पर्याप्त उपलब्धता एवं पशुओं के लिए पानी पीने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त पशुओं के समुचित इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम गठन कर मोबाइल वैन के माध्यम से पशु चिकित्सक को सुबह और शाम क्षेत्र में घूम कर इलाज करने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। साथ ही साथ सभी पशु चिकित्सक की उपस्थिति का फोटो खींचकर व्हाट्सएप पर मांगने का भी निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त आपदा विभाग के प्रभारी पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी के द्वारा सभी अंचला अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी आग लगी घटना चाहे छोटा हो या बड़ा इसकी सूचना व्हाट्सएप ग्रुप पर पर भी अविलंब भेजें।

इस भीषण गर्मी में के कारण सुखाड़,आगलगी पीने का पानी की कमी, लू जैसे आपदा से निपटने के लिए अन्य विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए। उक्त बैठक मैं अपर समाहर्ता श्री ललित रंजन भूषण, उप विकास आयुक्त श्री अभयेंद्र मोहन सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तिखार अहमद आपदा प्रभारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रत्ना प्रियदर्शनी,डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती रचना कुमारी, कार्यपालक अभियंता पीएचडी, सिविल सर्जन, सभी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page