औरंगाबाद।जिले में शुक्रवार को बिहार दिवस 2024 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्री श्रीकांत शास्त्री के मार्गदर्शन में बिहार दिवस के अवसर पर मतदाताओं के जागरूक करने हेतु प्रातः 7:00 बजे गेट स्कूल औरंगाबाद से गांधी मैदान तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में भारी उत्साह एवं उमंग के साथ आंगनवाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ताओं के अलावा अनुग्रह कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं एवं अन्य कई विद्यालयों के बच्चों ने भारी संख्या में भागीदारी की।
प्रभात फेरी का शुभारंभ जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया तत्पश्चात जिला पदाधिकारी महोदय के नेतृत्व में रैली निकाली गई। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री अभयेन्द्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, वरीय उप समाहर्ता श्वेता प्रियदर्शी एवं रत्ना प्रियदर्शनी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ एस्टेब्लिशमेंट शिक्षा पदाधिकारी दयाशंकर एवं शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी के साथ डीपीएम हेल्थ भी उपस्थित रहे।