औरंगाबाद।जीविका द्वारा दिब्यांग यूवाओ के प्रशिक्षण सह नियोजन को ले प्रधानमंत्री कौशल केंद्र औरंगाबाद में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ प्रबंधक सामाजिक सुरेश कुमार ,बिहार विकलांग अधिकार मंच के अध्यक्ष सुखराम सिंह और प्रबंधक रोजगार दिलीप कुमार गुप्ता के संबोधन के साथ हुआ। युवाओं द्वारा अतिथियों को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।
इस शिविर में कुल 106 युवाओं से अपना पंजीयन किया । प्रबंधक रोजगार ने बताए की यूथफॉरजॉब्स संस्थान के तहत युवाओं को एक माह के कौशल परख प्रशिक्षण के उपरांत उनका नियोजन बिहार किन्ही भी शहर में किया जाता है।
प्रशिक्षण उपरांत उन्हे वेयरहाउस,कॉल सेंटर और रिटेल सेल्स में रोजगार के अवसर प्रदान किया जाता है । शिविर में युवाओं के काउंसलिंग के उन्हें स्वरोजगार की भी जानकारी दी गई।
शिविर के आयोजन में बिहार विकलांग अधिकार मंच के कार्यकर्ता उमेश कुमार,रंजीत कुमार ,सागर कुमार, जनेश्वर सिंह और विनोद सिंह उपस्थित रहे । इस अवसर पर केंद्र संचालक सुनील कुमार को विशेष धन्यवाद अधिकारियों द्वारा व्यक्त किया गया।