औरंगाबाद। झारखंड राज्य के डाल्टेनगंज एवं नेतरहाट के बीच विशुनपुर गांव के समीप सड़क हादसे में औरंगाबाद जदयू के जिला सचिव गौरव आनंद उर्फ टिंकू सिंह की रविवार की रात दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उनके साथ रहे दो अन्य लोग घायल हो गए जिनमें एक की हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही है।
टिंकू सिंह मदनपुर थाना क्षेत्र के पिपराैढ़ा गांव के रहने वाले थे और नगर थाना क्षेत्र के करमा मोड़ पर मकान बनवाकर अपने परिवार के साथ रह रहे थे।
इस हादसे में रोहतास के नासरीगंज निवासी उपेंद्र सिंह तथा मदनपुर के महुआवां गांव निवासी प्रवीण सिंह घायल हो गए है। जिनमें प्रवीण सिंह की हालत को गंभीर बताई जा रही है। घायल उपेंद्र का करना मोड पर ही फर्नीचर का दुकान है और वे आंशिक रूप से घायल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनो दोस्त रविवार की शाम प्रवीण सिंह के बोलेनो कार से नेतरहाट घूमने के लिए निकले थे और डाल्टेनगंज के बिशुनपुर गांव के समीप एक अज्ञात वाहन के चकमे से अनियंत्रित होकर उनकी कार सड़क के किनारे पेड़ से टकराकर सड़क के चाट में जा गिरी।
इस हादसे में टिंकू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सभी घायलों को डाल्टेनगंज अस्पताल में भरती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही टिंकू के परिजन एवं अन्य लोग रात ही में डाल्टेनगंज पहुंच गए तथा स्थानीय पुलिस के सहयोग से शव का पोस्टमार्टम कराया और उसे सोमवार की दोपहर अंतिम संस्कार के लिए गांव लाया।
टिंकू की मौत के बाद जदयू नेताओं के साथ साथ उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है।