जाखिम स्टेशन के समीप ओवर हेड तार टूटने से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन चार घंटे रहा बाधित।

2 Min Read
- विज्ञापन-

 

- Advertisement -
Ad image

टेक्निकल टीम के कठिन प्रयास से सेवा पुनः की गई बहाल,एएसएम महेंद्र कुमार

औरंगाबाद। गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के जाखिम स्टेशन के समीप शुक्रवार की रात अप रेलवे लाइन के ओवर हेड तार के अचानक टूट जाने इस रूट पर कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया और कई गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही।लेकिन टावर बैगन रफीगंज एवं टावर बैगन सोननगर की टेक्निकल टीम के कठिन प्रयास से ट्रेनों की बाधित परिचालन व्यवस्था चार घंटे 28 मिनट पर यानी 00:38 AM पर बहाल कर दी गई और सभी गाडियां अपने निर्धारित स्टेशनों के लिए प्रस्थान कर गई।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

आठ बजकर दस मिनट पर टुटा था ओवर हेड तार

जानकारी देते हुए रफीगंज स्टेशन के एएसएम महेंद्र कुमार ने बताया कि जाखिम स्टेशन के समीप शुक्रवार रात्रि 8:10 पर ओवर हेड इक्विपमेंट(OHE) तार के टूटकर गिर जाने के कारण गया से लेकर अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन तक कई ट्रेन विभिन्न प्लेटफार्म पर खड़ी रही।

निम्नलिखित गाड़ियों का परिचालन रहा बाधित 

उन्होंने बताया कि रफीगंज में 15658 ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस के साथ साथ 13243 पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12313 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस, 13348 पलामू एक्सप्रेस, 12301 हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, 13350 सिंगरौली एक्सप्रेस,12817 झारखंड एक्सप्रेस, 12259 दुरंतो एक्सप्रेस विभिन्न स्टेशनों पर लगभग चार घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही।

यात्रियों क़ो हुई परेशानी 

उन्होंने बताया कि बक्सर रेल हादसे के कारण कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया था।जिसके कारण इस रूट में गाड़ियों का परिचालन कराया जा रहा था।लेकिन अचानक ओवर हेड तार के टूटने से काफी समस्या खड़ी हो गई और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page