इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा कदाचार मुक्त संचालन को लेकर बैठक आयोजित

2 Min Read
- विज्ञापन-

सभी परीक्षा केंद्र पर समुचित पेयजल एवं बिजली का करें प्रबंध, डीएम

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिले में मंगलवार को समाहरणालय के नगर भवन के परिसर में जिला पदाधिकारी के द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु बैठक आहुत की गई।

बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी ,पुलिस बल,केंद्राधीक्षक एवं वीक्षक सुबह 8:00 बजे ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के समय पूर्वाह्न 9:30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात 9 बजे तक तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय अपराह्न 2:00 से 30 मिनट पूर्व अर्थात 1:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दिया जाएगा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

दोनों पालियों के लिए निर्धारित समय के बाद अर्थात विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दिया जाएगा। जिला पदाधिकारी के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्ति केंद्राधीक्षक को छोड़कर किसी भी वीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी के पास मोबाइल फोन नहीं होनी चाहिए।

अगर कोई मोबाइल फोन रखे पकड़े जाएंगे तो उन पर कानूनी कारवाई किया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र केंद्राधीक्षक के सामने ही को खोला जाएगा एवं प्रश्न पत्र बच जाने के बाद पुन: उसे पैक कर दिया जाएगा ताकि उस प्रश्न पत्र का दुरुपयोग ना होl जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी केंद्राधीक्षक को यह भी निर्देश गया कि एक बेंच पर केवल दो ही परीक्षार्थी को बैठना है,परीक्षार्थी अगर बरामदा या टेंट में हो तो उसके चारों तरफ पर्दा लगाना है तथा सभी परीक्षा केंद्र पर समुचित पेयजल एवं बिजली का भी प्रबंध करने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा शहर के सभी परीक्षा केंद्र पर निरोधात्मक आदेश (144 द०प्र०सं०) लागू रहेगा उक्त बैठक में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं सभी परीक्षा केंद्राधीक्षक मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page