औरंगाबाद।भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने शहर के गांधी मैदान में आयोजित रावण वध कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन पर आक्रामक होकर प्रहार किया और कहा कि घमंडिया गठबंधन का इसी तरह से दहन हो।सांसद के द्वारा दिए गए इस बयान ने एक बार फिर बिहार के महागठबंधन के नेताओं को बोलने का अवसर दे दिया।गौरतलब हैं कि औरंगाबाद के सांसद श्री सिंह ने शहर के सरस्वती आराध्य समिति द्वारा आयोजित रावण वध कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार अहंकारी रावण के पुतले का दहन हुआ ठीक उसी प्रकार से घमंडी लोगों का भी नाश हो और घमंडिया गठबंधन का दहन हो।सांसद ने आगे कहा कि देश में लोग लोकतंत्र में आस्था रखने और धर्म को मानने वाले लोग हैं।मगर आज जिस तरह से सनातन धर्म पर हमले हो रहे हैं।सनातन धर्म को गालियां दी जा रही है।
इससे मानव जाति की भावनाएं आहत हो रही हैं।लेकिन उन्हे यह समझना चाहिए कि सनातन शास्वत है और जो इसका विरोध करेगा, इसकी आलोचना करेगा, गाली देगा उनका रावण की ही तरह सर्वनाश हो जायेगा।