औरंगाबाद। बीते शनिवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम में हो रहे विलंब को लेकर मृतक के परिजनों द्वारा बड़ा बाबू की जमकर पिटाई कर दी गई।जिन्हे काफी मुश्किल से बचाया गया।बड़ा बाबू की पिटाई से आक्रोशित अस्पताल के कर्मियों ने मंगलवार को इस मामले में करवाई सहित अपने तीन सूत्री की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।कर्मियों के धरने पर बैठने से अस्पताल की चिकित्सीय व्यवस्था चरमरा गई।
जिसको देखते हुए सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव, एसीएमओ किशोर कुमार ने धरनास्थल पर आकर कर्मियों को हड़ताल तोड़कर काम पर वापस आने का अनुरोध किया। मगर कर्मी अपनी मांगों पर अड़े रहे।कर्मियों ने सदर अस्पताल में पुलिस पोस्ट, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों पर कारवाई तथा अस्पताल में मौजूद सुरक्षा कर्मियों को बदलने की मांग की।
कर्मियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए नगर थाने में ओडी स्लिप जाने के बाद समय पर पुलिसकर्मी के नही आने से इस कार्य में विलम्ब हमेशा होता रहता है और पोस्टमार्टम को आए लोगों को इसमें सदर अस्पताल की लापरवाही दिखती है जिसके कारण हमेशा झड़प एवं तोड़फोड़ का शिकार सदर अस्पताल होता रहता है। ऐसी स्थिति में पुलिसकर्मियों को यह सख्त निर्देश दिया जाय कि ओडी स्लिप मिलते ही तुरंत अस्पताल को कूच करें ताकि दुबारा ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े।
बताया जाता है कि शनिवार की शाम 4 बजे के करीब फेसर थाना क्षेत्र के बाकन गांव के समीप रास्ते को खराब होने के कारण एक ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से पिता पुत्र की मौत हो गई।उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।इसी दौरान सांसद सुशील कुमार सिंह वहां पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन पर कई आरोप मढ़ डाले।
अभी सांसद इस संबंध में बात ही कर रहे थी कि मृतकों के परिजन आक्रोशित हो अस्पताल के बड़ा बाबू संजय कुमार सिंह की जमकर पिटाई कर दी गई।आज के धरने में कर्मियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी तब तक उनका धरना चलता रहेगा।इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि जिलाधिकारी से बात कर मांगों की पूरा कराने का आग्रह किया जायेगा।