औरंगाबाद।पुलिस की त्वरित एवं बड़ी कार्रवाई, सक्रिय पुलिसिंग के तहत हत्या के घटना को अंजाम देने के 24 घंटा के अंदर अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के निर्देशानुसार सक्रिय पुलिसिंग के तहत अपराध के रोकथाम हेतु बृहदस्तर पर प्रतिदिन विशेष अभियान चलाया जा रहा है.इसी क्रम में 19 फरवरी को रफीगंज थानाध्यक्ष सूचना मिली कि ग्राम-हाजीपुर में गोबिन्द सिंह उर्फ अभिषेक कुमार को गोली मारकर
हत्या कर दी गई हैं।इस संदर्भ में रफीगंज थाना कांड संख्या-89/25 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया।कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 मदनपुर के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु निर्देशित किया गया।गठित SIT टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फूटेज का अवलोकन,
आसूचना संकलन,ह्मयूमन इनटेलीजेन्स एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अभियुक्त सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया एवं अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मृतक एवं मैं अपने अन्य साथियों के साथ जुआ खेलते थे।जुआ खेलने के क्रम में अक्सर मृतक के द्वारा मेरा व अन्य साथियों का रूपया छीन लिया जाता था। बिते दिन भी जुआ खेलने के क्रम में पैसा छिनने को लेकर विवाद हुआ था। उसी विवाद को लेकर मैनें अपने साथियों के साथ
मिलकर मृतक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।उल्लेखनीय हैं कि मृतक गोविन्द सिंह उर्फ अभिषेक कुमार ने अपने मृत्यु से पूर्व उपरोक्त सभी बातों की पूष्टी स्वंय की थी।उक्त गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में पुलिस नें भेज दिया है। के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है जल्द ही शेष अभियुक्तों के गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस में एक फायर किया हुआ गोली का पिलेट बरामद किया है।