राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब हत्या काण्ड में संलिप्त टॉप-20 के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के निर्देशन में सक्रिय पुलिसिंग के तहत पुलिस के द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु वृहद स्तर पर प्रतिदिन विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में 19 फरवरी 2025 को रफीगंज थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि ग्राम-
हाजीपुर में गोविन्द सिंह उर्फ अभिषेक कुमार पिता राजेन्द्र चौधरी थाना-रफीगंज जिला औरंगाबाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।इस संदर्भ में रफीगंज थाना काण्ड संख्या 89/25 के अंतर्गत सुसंगत धराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया था।कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 मदनपुर अमित कुमार के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर कांड के उद्भेदन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।इस काण्ड में 01
अभियुक्त को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।दिनांक-19.04.2025 को गठित SIT टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फूटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, ह्मयूमन इनटेलीजेन्स एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अभियुक्त राजेश यादव उर्फ तूफान को गया रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के क्रम में अपना अपराध
स्वीकार किया एवं उक्त गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजेश यादव उर्फ तूफान ग्राम -लभरी थाना-रफीगंज जिला निवासी के रूप में हुई है पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है।