हरिहरगंज मुख्यपथ के बिजौली मोड पेट्रोल पंप के समीप हाईवा ने बाइक सवार दंपती को रौंदा, महिला की मौत

2 Min Read
- विज्ञापन-

एनएच 139 पर औरंगाबाद-हरिहरगंज मुख्य पथ स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजौली मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ओवर टेक करने के दौरान बाइक सवार पति-पत्नी को रौंद दिया. इस घटना में घटनास्थल पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई. वैसे पति हल्की चोटिल हो गया. मृतका की पहचान नगर थाना क्षेत्र के करमा रोड स्थित वार्ड नं 7 के रामराजनगर मुहल्ला निवासी रामप्रवेश साहू की 60 वर्षीय पत्नी

- Advertisement -
Ad image

शांति देवी के रूप में हुई है. घटना शनिवार की सुबह की है. मृतिका का पति रामप्रवेश साहू ने बताया कि दोनों पति-पत्नी अपने घर से बाइक पर सवार होकर अंबा स्थित सतबहिनी मंदिर पूजा करने के लिए जा रहे थे. जैसे ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजौली मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे, तभी हरिहरगंज की तरफ से औरंगाबाद जा रही एक अनियंत्रित हाइवा ओवरटेक करने के दौरान दोनों को रौंदती हुई निकल गयी. दुर्घटना इतनी भयावत थी कि महिला के

परख्च्चे उड़ गए. महिला का सिर धड़ से अलग हो गया. वहीं महिला का पति रामप्रवेश साहू चोटिल हो गए. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय लोग हंगामा करने लगे. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी. सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. थोड़ी ही देर बाद परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए. परिजन शव देख चीत्कार उठें,

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page