हर समय समाज को सहयोग करने वाले को की जा रही है बदनाम करने की कोशिश,प्रकाश चंद्र 

1 Min Read
- विज्ञापन-

राष्ट्रीय जनता दल औरंगाबाद इकाई ने एक संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी की है जिसमें जिले में कई दिनों से चल रहे जिले के प्रमुख समाजसेवी एवं व्यवसायिक डॉ प्रकाश चंद्र जी को समाज के कुंठितऔर संकीर्ण मानसिकता के लोगों के जिले में हर समय हर तरह से हर समाज को सहयोग करने वाले को बदनाम कर उनकी मानसिकता को कमजोर करने की साजिश की जा रही है राष्ट्रीय जनता दल 85% लोगों की स्वाभिमान की लड़ाई लड़ेगी।

- Advertisement -
Ad image

डॉक्टर प्रकाश चंद्र जिले के समाजसेवी के साथ प्रमुख व्यावसायिक राजनीतिक व्यक्ति हैं इनके ऊपर निराधार आरोप लगाकर 85% लोगों के मनोबल को दबाने का प्रयास किया जा रहा है 85% के व्यक्ति किसी भी दल में हो अगर उन पर प्रहार किया जाएगा राष्ट्रीय जनता दल चुप नहीं बैठेगी और इस लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ने का काम करेगी

प्रेस वार्ता में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राम जी प्रसाद गुप्ता राजदूत जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, राजदआपका प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल जिला पार्षद शंकर यादवेन्द्र, अनिल यादव मुरारी सोनी, मुकेश गुप्ता, है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page