जिला मुख्यालय औरंगाबाद की महत्वपूर्ण साहित्यिक संस्था जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन औरंगाबाद के तत्वावधान में हिंदी दिवस पाक्षिकोत्तर कार्यक्रम के आठवें दिन प्रसिद्ध कवि एवं लेखक,ऑनलाइन कवि सम्मेलन के किंग श्री राम राय के रचनाओं पर काव्य संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया।संस्था के अध्यक्ष डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह,उपाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र प्रसाद
मिश्रा,महामंत्री धनंजय जयपुरी के आह्वान पर संवाद करते हुए संस्था के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि श्री राम राय की प्रसिद्धि एक कवि के रूप में साहित्यिक मंचों पर विशिष्ट स्वरूप में दिखाई पड़ती है। प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था साहित्य कुंज एवं कवि स्पर्श के माध्यम से विभिन्न अवसरों पर वर्चुअल मोड में कवि सम्मेलन का आयोजन किया करते हैं जो अपने जिले के साथ-साथ राज्य एवं राज्य के बाहर के लोग भी उस मंच पर अपनी सहभागिता निभाते हैं।
इनके द्वारा किए जाने वाले ऑनलाइन कवि सम्मेलन नवोदय कवियों में प्रेरणा भर देती हैं तो पूर्णोदित कवि अपनी सहभागिता निभाकर साहित्यिक संजीवनी जागृत करने का कार्य करते हैं।रस के पल, फूल कुमारी, रक्षाबंधन भाई बहन का प्यार आदि कवि की प्रकाशित पुस्तकें हैं जिसमें उन्होंने अपने लेखनी के माध्यम से पाठक को बताना चाहा है कि जब इंसान की संवेदना जगती है तो इंसान जीवन
के अनछुए पलों से बाहर आता है और जो मंजिल तय करना चाहता है उस मंजिल पर पहुंचने की उसकी प्रेरणा जग जाती है।उनकी रचनाओं में गेयता है।कवि की रचना जब कोई पढता है तो वह भाव विह्वल हो जाता है।उनकी रचनाएं पढ़ने के लिए लोगों ने हिंदी में दिलचस्पी दिखाया।हिंदी से पाठक के प्रति लगाव हुआ और उनके रचनाओं के कारण हिंदी भाषा का बहुत विकास हुआ।