औरंगाबाद। प्रधान डाकघर औरंगाबाद के पोस्ट मास्टर अजय कुमार बुधवार को सेवानिवृत हो गए। उनकी सेवानिवृति के बाद बुधवार की शाम डाक अधीक्षक सुनील कुमार की अध्यक्षता में उनकी विदाई सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन सब्जी मंडी समीप स्थित प्रधान डाकघर परिसर में आयोजित की गई। इस दौरान सभी डाक कर्मियों एवं अधिकारियों ने उन्हे भावभीनी विदाई दी। विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डाक अधीक्षक ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा कर उन्हे विलक्षण प्रतिभा का धनी बताया और उनके कार्यशैली से सीख लेने की बात कही।
अपने विदाई एवं सम्मान समारोह से अभिभूत श्री कुमार ने कहा कि यहां की यादें चिरनिद्रा तक विस्मृत नहीं होंगी। सेवानिवृत पोस्टमास्टर श्री कुमार की विदाई समारोह विभिन्न शाखाओं में भी मनाई गई और उनके कार्यों तथा कर्मियों के साथ के व्यवहार की जमकर तारीफ की गई। डाक कर्मियों ने कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और कहा कि आपदा के समय में भी उनके सानिध्य में रहकर सभी लोगों ने अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा दी।कार्यक्रम का मंच संचालन सैयद शफकत इजहार ने किया संचालन के कार्य में बीएमपी अवनीश कुमार ने सहयोग किया।
इस कार्यक्रम में पूर्व पोस्टमास्टर बैजनाथ प्रसाद, लखन प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, अमरेश कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, शिव शंकर प्रसाद, बिबाह सिंह, शालिनी, सरोज देवी, परवेज आलम, धीरज कुमार, दुष्यंत कुमार, रंजन कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, उमा प्रसाद, मालविंदु शर्मा, मुरारी शर्मा, गिरीश राम, ओम प्रकाश, राम प्रजापति, वीरेंद्र कुमार सिंह, आमिर बशीर, गुफरान अनवर, अविनाश केसरी, संजीव कुमार, अंशुल रंजन, जय प्रकाश, रंजीत कुमार सिन्हा, मिस अंजली कुमारी, श्रीकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।