गया नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने इकबाल नगर नाला का किया स्थल निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश

2 Min Read
- विज्ञापन-

गया।जिले में मंगलवार को नगर आयुक्त, गया नगर निगम द्वारा इकबालनगर नाला का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में इकबाल नगर नाला का प्रारंभ बिंदु पंचायती अखाड़ा रेलवे पुल के नीचे एवं नाला के विभिन्न जगहों पर संकीर्ण हुए नाला के बहाव के बंद होने वाले स्थलों का भी निरीक्षक किया गया एवं सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नाला में पानी का जल बहाव सुनिश्चित कराएं। समय समय पर नाला की सफाई कराएं एवं इसका रख रखाव सुनिश्चित कराएं।

- Advertisement -
Ad image

इस क्रम में कंडी नवादा स्थित चिल्ड्रन पार्क के पीछे नव निर्मित छात्रावास के पास इकबालनगर नाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि छात्रावास के गेट के पास नाला में दो hume पाइप डालकर ऊपर से ढलाई कर दिया गया है जिससे माला के पानी का बहाव आगे रुक सकता है एवं जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अतः उक्त आलोक में सहायक अभियंता को इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी को पत्र देने का निर्देश दिया गया।

नाला के पक्कीकरण के लिए भी विमर्श किया गया। यह नाला बड़ा होने के कारण निर्माण के लिए बड़ी योजना है अतःस्थानीय वार्ड पार्षद को बताया गया कि निगम के द्वारा इस योजना की अनुशंसा मुख्यमंत्री शहरी समग्र योजना की कमिटी को की गई है। कमिटी में माननीय विधायक, माननीय प्रभारी मंत्री के अनुशंसा से योजना चयन किया जाना है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

यह नाला महत्वपूर्ण है क्योंकि एक तरफ पार्क है एवं एक तरफ छात्रावास है तथा शहर के 30 प्रतिशत नाली का पानी इस नाला के माध्यम से ही निकलता है।

Share this Article

You cannot copy content of this page