गर्मी से जिला परिषद मतदानकेंद्र पर पोलिंग ऑफिसर के नाक से आया खून, बूथ नंबर 184 पर निभा रहे थे पी-1 की जिम्मेदारी

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद के जिला परिषद के बूथ संख्या 184 पर शुक्रवार को चुनाव ड्यूटी कर रहे एक पोलिंग ऑफिसर पर भयंकर गर्मी का असर हुआ।

- Advertisement -
Ad image

पी-1 की जिम्मेवारी निभा रहे गोपाल राम के नाक से अचानक ब्लीडिंग होने लगी। खून और चेहरा धोने के बाद उन्हें जिला परिषद के एसी कमरे में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि ऐसा उनके साथ पहली बार हुआ है।

वह नबीनगर में मध्य विद्यालय शाहपुर में शिक्षक है। शिक्षक के तबीयत बिगड़ने की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। वहां से रिजर्व में रखे गये किसी दूसरे चुनाव कर्मी को बूथ पर भेजा गया और चुनावकर्मी को एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page