ग्राम पंचायत के योजनाओं के भुगतान में आ रही तकनीकी समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक कर करें भुगतान:डीएम
औरंगाबाद।जिले में गुरुवार को प्रखंड कार्यालय हसपुरा के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री के अध्यक्षता में समस्त जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रखंड अंतर्गत सभी मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य से अपने-अपने संबंधित पंचायत में हो रहे विकास कार्यो का जायजा लिया गया साथ ही उनके समस्याओं को भी सुना गया।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा पंचायत में नली -गली कार्य को बेहतर ढंग से करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रखंड अंतर्गत सभी पदाधिकारीयों को सभी लंबित कार्यों को जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
पंचायत स्तरीय सभी कर्मियों को रोस्टर के अनुसार पंचायत सरकार भवन में बैठने हेतु निर्देशित किया गया।निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत के योजनाओं के भुगतान में आ रही तकनीकी समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक कर भुगतान करने का निर्देश दिया गया।
कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को विभिन्न पौधारोपन के साथ-साथ गोबियन का पौधा सभी जगह लगाने का निर्देश दिए।
उक्त समीक्षा बैठक में दाउदनगर एसडीओ मनोज कुमार, दाउदनगर डीसीएलआर दीपशिखा,हसपुरा अंचलधिकारी,सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।