औरंगाबाद।जिले के गोह थाना क्षेत्र के नगाईन गांव के टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आए युवक की इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाए जाने के दौरान मुखदुमपुर में मौत हो गई।
युवक की पहचान देवहारा गांव निवासी विनय भारती के 20 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है। जिसे रात्रि 12 बजे गोह पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया। जहां पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटू अपने गांव देवहरा से बाजार करने गोह आया था और वापसी के दौरान उसकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए गोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया रेफर कर दिया गया।
मगर स्थिति को गंभीर देखते हुए वहां से भी छोटू को पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच जाने के दौरान ही मखदुमपुर में छोटू ने दम तोड़ दिया।
छोटू की मौत के बाद परिजन रात्रि सवा दस बजे उसके शव को लेकर गोह थाना पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई कर गोह थाने की पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया।