बीआरबीसीएल नवीनगर में बालिका सशक्तिकरण अभियान 2023 एक कदम उज्ज्वल कल की ओर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। बीआरबीसीएल नवीनगर में बालिका सशक्तिकरण अभियान 2023 (एक कदम उज्जवल कल की ओर) कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना के उत्सव क्लब सोन ऊर्जा टाउनशिप आवासीय परिसर में स्थित में किया गया। यह कार्यक्रम 1 जून से 28 जून तक महिलाओं के प्रति उनमें जागरूकता दिखाने के उद्देश्य 28 दिनों का रखा गया है।

- Advertisement -
Ad image

कार्यक्रम में महिलाओं की आर्थिक, सामाजिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक उन्नति से संबंधित हर पहलुओं की जानकारी दी जाएगी ताकि उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा एवं सुनहला भविष्य जीवन सुधारने का मौका प्रदान करने का अवसर प्राप्त हो।

गौरतलब है कि बीआरबीसीएल न सिर्फ देश के लिए बिजली उत्पादित कर शहरों को रौशन कर रही है।बल्कि अपने परियोजना के आप-पास के क्षेत्रों में निवास कर रहे ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारने हेतु विभिन्न कार्यक्रम चलाकर उनके जीवन को भी प्रकाशमान कर रही है। इसी तारतम्य में नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत बीआरबीसीएल में 01 जून 2023 से 28 जून 2023 तक बालिका सशक्तिकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस बहुआयामी कार्यशाला का उद्घाटन समारोह गुरुवार 01 जून को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती डी रत्नाकुमारी, अध्यक्षा, सुजाता लेडीज क्लब, पूर्वी क्षेत्र 1, मुख्यालय, एनटीपीसी उपस्थित थी। कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती डी रत्नाकुमारी ने श्री रवि प्रकाश, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बीआरबीसीएल, श्रीमती कीर्ति, अध्यक्ष संगिनी लेडीज क्लब, बी आरबीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रतिभागियों के परिवारों की उपस्थिति में किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती डी रत्नाकुमारी ने कहा कि बालिका को शिक्षित करने का अर्थ एक परिवार को शिक्षित करना है। इन बालिकाओं के निपुण होने पर बीआरबीसीएल द्वारा चलाए जा रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान को सार्थकता मिलेगी। यह अभियान बालिकाओं के उज्ज्वल कल की ओर पहला कदम हैं। जो उनके बौद्धिक एवं शैक्षणिक विकास में सहायक बनेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख श्री रवि प्रकाश ने बताया कि बीआरबीसीएल द्वारा यह आयोजन आस-पास के विस्थापित ग्रामों की बालिकाओं के उत्थान के लिए किया गया है ताकि बालिकाएं अपने अधिकार को जाने और समझे तथा बालिका सशक्तिकरण का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करें।

उन्होंने कहा कि बालिका सशक्तिकरण का तात्पर्य है बालिकाओ में छिपी हुई उन शक्तियों गुणों तथा प्रतिभाओं को विकसित करना जिनको वे अपने जीवन में अपनाकर अपने विकास की ओर कदम बढ़ा सके और यह काम बीआरबीसील के बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत बखूबी किया जा रहा है।

इस उपलक्ष्य में सोन ऊर्जा परिसर के वासियों द्वारा एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया था। सभी अभिवावकों और बालिकाओं ने इस संध्या को भरपूर सराहा। 28 दिनों के इस आवासीय कार्यशाला में 40 बालिकाओं को शैक्षणिक शिक्षा के साथ साथ खेल, योग, कला, चित्रकला, नृत्य, संगीत, जीवन कौशल भी सिखाया जाएगा।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page