औरंगाबाद के कासमा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में गिरे मिट्टी की दीवाल की मिट्टी उठाने को लेकर जेठानी और देवरानी के बीच हुए विवाद में जेठानी ने टांगी से देवरानी पर हमला बोल दिया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और बेहतर इलाज के लिए ले जाए जाने के दौरान शुक्रवार की रात उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान गम्हरिया गांव के ही शैलेश यादव के 30 वर्षीय पत्नी रीना देवी के रूप में की गई है। रीना की मौत के बाद कासमा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर रात्रि 10:30 बजे पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है।
मृतका के पति शैलेश यादव ने बताया कि वह यूपी के प्रयागराज में एक राइस मिल में काम करता है और उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी की हत्या हो गई है। हत्या की जानकारी मिलते ही वह आज ही प्रयागराज से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा है। शैलेश ने बताया कि दो माह पहले उसकी मां गुजर गई थी।
मां के अंतिम संस्कार और मृत्यु के सभी क्रिया करने के बाद तीनों भाइयों में घर का बंटवारा करके वह अपने काम पर प्रयागराज चला आया था। जानकारी मिली कि गुरुवार को पुराने घर का मिट्टी का दिवाल बारिश होने के कारण भर भराकर गिर गया।दीवाल गिरने के बाद उसकी पत्नी मिट्टी को उठाने गई ताकि उस मिट्टी से वह घर के आगे बने गड्ढे को भरा जा सके। लेकिन मिट्टी उठाने के दौरान उसकी भाभी आशा देवी ने मना कर दिया।
इसी बात को लेकर दोनों में तकरार होने लगी। उसी दौरान उसकी भाभी अपने बच्चों के साथ हाथ में टांगी लेकर आई और उसपर हमला बोल दिया। इस मारपीट में गांव के जितेंद्र यादव भी उसकी भाभी के तरफ था। जब पत्नी बेहोश हो गई तो सभी वहां से फरार हो गए। पत्नी के बेहोश होने की सूचना पर उसके पिता रामवृक्ष यादव उसे लेकर कासमा के ही एक निजी अस्पताल में गए। जहां उसका इलाज हुआ गुरुवार की रात्रि में स्थिति सामान्य रहने पर उसे घर भेज दिया गया।
लेकिन शुक्रवार की शाम पत्नी की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसे लेकर सभी भागे भागे उसी निजी क्लीनिक में पहुंचे। चिकित्सक ने पत्नी की स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। पत्नी को लेकर इलाज के लिए अभी सब मगध मेडिकल कॉलेज गया पहुंचते ही तबतक उसकी मौत हो गई। उसके बाद सभी शव को लेकर घर चले आए और इसकी सूचना कासमा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
इधर इस सम्बन्ध में कासमा थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि रात्रि में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों क़ो सौंप दिया गया है। फिलहाल सभी दाह संस्कार में लगे हुए है और दाह संस्कार के बाद उनके द्वारा दिए गए आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी।