गौरव कुमार क़ो ब्रोँज पदक मिलने पर देव नगर वासियों नें किया सम्मानित

2 Min Read
- विज्ञापन-

राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेकर देव के नाम ऊँचा करने का है संकल्प:गौरव सिंह

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।पावरलिफ्टिंग इंडिया के बिहार स्टेट पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 37वी स्टेट चैंपियनशिप 21/22/23 मार्च को गया के टेकारी आयोजित किया गया l इसमें पूरे बिहार राज्य ओर बाहरी राज्य के प्लेयर आए थे।बताते चलें की पावरलिफ्टिंग में तीन तरह के गेम होते है जिसमें स्कॉट,बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट होता है।जो इन तीनों को मिला कि जितना ज्यादा वजन

उठा सका उसे विजय घोषित किया जाता है। जिसमें देव निवासी गौरव सिंह क़ो पूरे चैंपियनशिप में तीसरा स्थान मिला l इस ख़ुशी के मौक़े पर देव संस्कृति परिषद,श्री रामनवमी अखाड़ा समिति,श्री शिव श्रृंगार समिति, बजरंग दल एवं अन्य समाजसेवीयों नें गौरव जी का प्रतिभा क़ो बढ़ाने के लिए अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित कियें।गौरव नें कहा की मेरा हमेशा से सपना रहा है मै मेडल लाऊं

- Advertisement -
KhabriChacha.in

चाहे कोई भी मेडल हो मेरे नाम से अगर देव का नाम रौशन हो तो मैं हमेशा यही चाहता हूं।मैं आगे स्टेट के साथ नेशनल गेम में भी रिप्रेजेंट करने की तैयारी में लगा हुआ हूं।मैं धन्यवाद करना चाहता हूं अपने कोच स्व शिवम जी ओर मेंटर राहुल सैनी,आकाश कुमार को जिन्होंने मुझे इस जगह पे पहुंचाया इन्होंने हर कदम मेरा साथ दिया

इस गेम के बारे में बताया l सूर्यनगरी क़ो खेल की दुनिया में राष्ट्रीय हो या अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में गौरव सिंह जी क़ो राकेश कुमार राही, दीपक गुप्ता, गुलशन सिंह, विशाल कुमार, मोहित मालाकार, संतोष भारती,आशीष चंद्रवंशी, गुड्डू सिंह, आदर्श कुमार, राकेश सिंह नें पूरा सहयोग देनें का आश्वाशन दियें।

Share this Article

You cannot copy content of this page