औरंगाबाद।शहर के गांधी मैदान स्थित बस डिपो में बुधवार के अपराह्न पेड़ की छांव में बैठकर आराम कर रहे दो लोगों पर पेड़ की टहनी टूटकर गिर गयी. इस घटना में एक 32 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
जबकि एक घायल हो गया. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमर बिगहा गांव निवासी पिंटू यादव के रूप में हुई है. वहीं जो घायल है उसका नाम धनंजय सिंह है और वह शहर के ही बिराटपुर मुहल्ले का रहने वाला है।
सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि पिंटू शहर के ही एक निजी कंपनी में काम करता था. दोपहर में खाना खाने के बाद वह बस डिपो स्थित पीपल के पेड़ की छांव में बैठकर आराम कर रहा था. पिंटू के बगल में ही धनंजय भी बैठा हुआ था.।
इस दौरान तेज हवा चल रही थी. अचानक तेज हवा के साथ आंधी आई. तभी पेड़ की टहनी टूटकर दोनों को ऊपर गिर गई. इस दौरान दोनों पेड़ के नीचे दब गए, जहां मौके पर ही पिंटू की मौत हो गयी और धनंजय गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने किसी तरह पेड़ की टहनी को हटाया और दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया. वहीं धनंजय सिंह का इलाज किया जा रहा है।