औरंगाबाद। जम्होर थाना क्षेत्र के सतूआही करमा गांव के वार्ड नंबर 1 में नल जल के पानी भरने के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर लाठी-डंडे के प्रहार से 4 लोग घायल हो गए। जिसमें दो का इलाज स्थानीय अस्पताल में तथा दो का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।
घायलों की पहचान गांव के ही सरदार पासवान, सरदार पासवान की पत्नी तेतरी देवी, मुकेश और लव कुश के रूप में की गई है। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने गांव के ही 10 से 15 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। शनिवार की सुबह सदर अस्पताल में इलाज करा रहे सरदार पासवान ने बताया कि गांव के वार्ड नंबर 1 में नल जल के पानी से सभी ग्रामीणों का काम चलता था और सभी ग्रामीण आकर पानी भी भरा करते थे।
लेकिन पानी भरने के क्रम में किसी के द्वारा नल को टेढ़ा कर दिया गया। बस इसी बात को लेकर दूसरे पक्षों के द्वारा शुक्रवार की शाम बेवजह विवाद करते हुए मारपीट की घटना की गई। इस घटना में 4 लोग घायल हो गए।घटना की सूचना पर गांव पहुंची जम्होर थाना पुलिस ने दो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।