औरंगाबाद जिले में 31 अक्टूबर की रात्रि बड़ेम ओपी अन्तर्गत नबीनगर बारुण के माधे रोड में अवैध बालू खनन के विरुद्ध चल रही छापेमारी के क्रम में जांच के दौरान अवैध बालू लदा स्वराज ट्रैक्टर द्वारा डियुटी में तैनात गृह रक्षक रामराज महतो को जान मारने की नीयत से टक्कर मार दी गई और ईलाज की क्रम में उनकी मौत हो गयी। जिस संबंध में बड़ेम थाना में सात लोगों को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई।
इस संबंध में गुरुवार की मध्याह्न एक वीडियो बयान जारी करते हुए सदर एसडीपीओ मो अमानुल्लाह खान ने बताया कि उक्त काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं त्वरित अनुसंधान हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया। विशेष अनुसंधान दल द्वारा छापामारी कर प्राथमिकी के 02 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
और शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।गिरफ्तार अभियुक्तों में बड़ेम ओपी के मझियांव गांव निवासी मोहन लाल साव के पुत्र राजु कुमार गुप्ता तथा कंकेर गांव के नरेश मेहता के पुत्र पंकज कुमार शामिल हैं।