राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।पुलिस ने छिनतई का झूठा नाटक रचने एवं पुलिस को गुमराह कर पैसे गबन करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का किया पर्दाफाश कर दिया है,5 फरवरी को कुटुम्बा थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्रामीण कोटा लिमिटेड कम्पनी के फिल्ड अफसर जो क्रेडिट एक्सिस ग्रामीण लिमिटेड कम्पनी का ग्रामीणों के द्वारा दिये गये लॉन के कुल राशि 61187/-रू लेकर अपने ब्रांच जा रहे थे जिसे अज्ञात अपराधियों के द्वारा छिन लिया
गया है।उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंच कर आस पास के लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज किया गया।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशन में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया।गठित SIT टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फूटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, ह्मयूमन इनटेलीजेन्स एवं तकनीकी अनुसंधान के
आधार पर इस काण्ड का उद्भेदन करते हुए पाया गया कि वादी के द्वारा छिनतई की एक झूठी प्राथमिकी दर्ज करायी गई है तथा वादी ने पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया है।इस काण्ड में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मैं
जितेन्द्र सिंह ग्रामीण कोटा लिमिटेड कम्पनी में फिल्ड अफसर के पद पर कार्यरत हूँ तथा मै कम्पनी के लॉन कलेक्शन का काम करता हूँ। दिनांक 30.01. 2025 को मैने अपने साथी अंकित कुमार के साथ मिलकर योजना बनाई कि हमलोग लॉन कलेक्शन की राशि का
गवन करेगें तथा पुलिस को छिनतई की झूठी सूचना देकर भ्रमित करते हुए प्रथामिकी दर्ज करा देगें और आपस में पैसा बाट लेगें। गिरफ्तार 2 अपराधियों में जितेन्द्र कुमार सिंह, टंकित कुमार,शामिल है