फेसर थाना पुलिस द्वारा जम्होर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के अदरी नदी के किनारे दफनाया गया लावारिस शव,ग्रामीणों ने किया विरोध

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जम्होर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित अदरी नदी किनारे गुरुवार की सुबह 11 बजे फेसर थाना की पुलिस द्वारा एक लावारिस शव को दफनाने का मामला प्रकाश में आया है. शव दफनाने के बाद से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया और कार्रवाई करने की बात भी कही है.

- Advertisement -
Ad image

जानकारी मिली कि फेसर थाना की पुलिस द्वारा शव दफनाते देख ग्रामीण वहां पहुंचे और विरोध करना शुरू कर दिया. पुलिस द्वारा शव को जेसीबी से जमीन खुदवाकर दफनाया गया है. बड़ी बात यह है कि फेसर थाना की पुलिस द्वारा दूसरे थाना क्षेत्र में शव दफनाया गया है. वैसे जम्होर थाना की पुलिस को इसकी जानकारी नही है. समाजिक कार्यकर्ता विमलेश सिंह ने बताया कि फेसर थाना की

पुलिस द्वारा जम्होर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित अदरी नदी किनारे एक लावारिस शव को दफनाया गया है. इसका कुछ फ़ोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फोटो में साफ दिख रहा है कुछ लोग मुंह बांधे हुए नदी तरफ जेसीबी लेकर पहुंचे और जमीन खुदवाकर उसे दफना दिया. इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन वे लोग शव दफनाकर चलते बने. विमलेश सिंह ने कहा कि किसी भी

- Advertisement -
KhabriChacha.in

लावारिस शव को पुलिस द्वारा अपने ही थाना क्षेत्र में दफनाया जाता है ना कि दूसरे थाना क्षेत्र में. वैसे यह नियम का उल्लंघन है. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. इस संबंध में फेसर थाना के छोटा बाबू जो शव दफनाने के वक्त मौजूद थे। उन्होंने कहा कि तीन दिन पूर्व ट्रेन से

कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव की पहचान के लिए 72 घंटे तक रखा गया। लेकिन पहचान नहीं होने पर उसे मिट्टी में दफना दिया गया। इस दौरान किसी भी ग्रामीण द्वारा कोई विवाद नहीं हुआ। उस वक्त उक्त पंचायत के मुखिया भी वही मौजूद थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page