फेसर थाना की पुलिस ने बनाही गांव स्थित एक खेत से आधा सर कटा एक व्यक्ति का शव किया बरामद

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।फेसर थाना क्षेत्र के बनाही गांव के दक्षिण पूरब 600 गज की दूरी पर स्थित एक खेत से शनिवार को एक 38 वर्षीय व्यक्ति के आधा गला कटा शव बरामद किया है। पुलिस ने बरामद किए व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है। मृतक की पहचान बनाही गांव के ही रामनारायण चौधरी के पुत्र कामेश्वर चौधरी के रूप में की गई है।

- Advertisement -
Ad image

अपराह्न 3 बजे शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि 6 की रात 9 बजे धन का पटवन देखने गए थे। रातभर घर न लौटे। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं पता चला और आज खेत से इनका शव बरामद हुआ। इनका आधा गला धारदार हथियार से काट गया है। परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर इस हत्या का आरोप लगाया है। बताया गया कि कामेश्वर उक्त व्यक्ति से दो वर्ष पूर्व दस हजार रुपए कर्ज लिया था।

कुछ राशि उनके द्वारा दिया गया था और कुछ शेष रह गया था। उसी को लेकर उससे बहस हुई थी और उसने जान मारने की धमकी दी थी। इधर पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page