औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र के देवरिया रुस्तम गांव के समीप सोमवार की शाम एक स्कूटी सवार महिला को पिकअप ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन सोमवार की मध्य रात्रि के बाद मंगलवार की सुबह से पहले पूर्वाह्न 2 बजे उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां सुबह साढ़े नौ बजे महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
मृतक महिला की पहचान बगैया निवासी अरुण कुमार की 30 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही रात्रि में ही जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार एवं राजद के पूर्व जिला प्रवक्ता डॉ. रमेश यादव सदर अस्पताल पहुंचे और महिला के इलाज में भरपूर सहयोग किया। परंतु उसकी स्थिति गंभीर होते चली गई और उसे रात्रि साढ़े 12 बजे रेफर कर दिया गया।
लेकिन अरवल पहुंचते पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। पूर्व जिला प्रवक्ता ने बताया कि महिला इंदौर से जीएनएम का कोर्स कर रही थी और उसे फाइनल परीक्षा देना था।जिसके सिलसिले में स्कूटी से औरंगाबाद आई थी। परंतु वापसी के क्रम में पिकअप चालक ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। वही महिला का पोस्टमार्टम करा रहे जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार ने बताया कि यह घटना बेहद ही दुखद है।
बिहार में प्रतिदिन सड़क दुर्घटना से मौत की संख्या में वृद्धि हो रही है और सरकारी तंत्र दुर्घटना को रोकने में विफल है। उन्होंने सड़क हादसे में मृतक के आश्रितों को मिलने वाली मुआवजा राशि पर भी सवाल खड़ा किया और मुख्यमंत्री से पूर्व की तरह ही चार लाख रुपए देने की मांग की हैं।