औरंगाबाद।फेसर थाना क्षेत्र के जयश्री बिगहा गांव में शुक्रवार के अपराहन पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ विवाद कर युवक ने सल्फास की गोली खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की।
युवक के सलफास खाए जाने की सूचना पर परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया।
सलफास की गोली सेवन करने वाले युवक की पहचान जयश्री बिगहा निवासी 26 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में की गई है। पूछे जाने पर इलाजरत राहुल ने बताया कि उसकी बहस पत्नी एवं घर के अन्य लोगो के साथ बहस हुई।
इस दौरान उसकी पत्नी भी नाराज़ होकर मायका चली गई। पत्नी के मायका जाने के बाद युवक ने कही से सलफास की दो गोली ली और घर आकर उसे खा ली।